Menu
blogid : 954 postid : 713

“Indians are poor but India is not a poor country” Says one of the Swiss bank directors !

Dharm & religion; Vigyan & Adhyatm; Astrology; Social research
Dharm & religion; Vigyan & Adhyatm; Astrology; Social research
  • 157 Posts
  • 309 Comments

“भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा” ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर का | स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये (280,00000,0000000) (2800 kharab) उनके स्विस बैंक में जमा है | ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है, ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है | ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है | जरा सोचिये…..हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक जारी है | इस सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है | अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा | मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़ लूटा है | एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में 280 लाख करोड़ है यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़ या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ (3.6 Kharab) भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है | भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है | सोचो कि कितना पैसा
हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है | हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है | हाल ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है – CWG घोटाला, २ जी
स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला … और ना जाने कौन कौन से घोटाले अभी उजागर होने वाले है ……..

प्रधानमंत्री जी, जरा हिम्मत दिखाए आप, देश युगों युगों तक आपका नमन करेगा |

आप लोग इसे इतना फॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे पढ़े और एक आन्दोलन बन जाये |

सदियो की ठण्डी बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज् पहन इठलाती है।
दो राह, समय के रथ का घर्घर नाद सुनो, सिहासन खाली करो की जनता आती है।

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to jai panditCancel reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh